समस्त भारत में हमारी सोसायटी के सभी प्रिय सदस्य गण और पदाधिकारी गण के लिए सदेंश,
आप सभी को सूचित किया जाता है कि आप सभी अपना पिछला बकाया वार्षिक चंदा एवं अन्य देय राशि का भुगतान तुरन्त प्रभाव सम्बन्धित शाखा वित्त सचिव सचिव, शाखा कार्यालय एवं मुख्यालय में नकद भुगतान एवं शाखा मुख्यालय के नाम से ड्राफ्ट के द्वारा अदा करने का कष्ट करें। अन्यथा आपकी सदस्यता सोसायटी संविधान की धारा 30(3) और 7(3) के अर्न्तगत रद्द कर दी जाऐगी। और जनवरी 2013 के बाद सोसायटी की वेबसाईट की सदस्यता सूचि और पदाधिकारी सूचि से और सोसायटी सदस्यता रिकार्ड से, चंदा न जमा कराने वाले का नाम काट दिया जाऐगा और जिस भी पदाधिकारी और सदस्य को ब्यौंरा वेबसाईट में नही होगा। वह सदस्य व पदाधिकारी मान्यता प्राप्त नही होगा। अगर किसी पदाधिकारी और सदस्य का ब्यौरा वार्षिक चंद जमा कराने के बाद भी वेबसाईट में जारी नही किया गया है तो 8802861013 पर सर्म्पक करें।
यह है कि जिन सदस्यों और पदाधिकारियों ने सदस्यता ग्रहण करते समय सदस्यता आवेदनपत्र के साथ अपना सरकार द्वारा जारी पहचानपत्र संलगन नही किया है। वह तुरन्त प्रभाव से अपना पहचानपत्र उदाहरणतः वोटर कार्ड, चालक लाईसैंस आदि-2 जिसमें आपकी फोटो और पत्राचार पता हो,को प्रमाणित कराकर उस पर सोसायटी द्वारा दिया गया आई.डी.न॰ लिखकर सोसायटी मुख्यालय में भेजे। अन्यथा आपका नाम भी सोसायटी की वेबसाईट में जारी सूचि से और सोसायटी सदस्यता रिकार्ड से काट दिया जाऐगा।
सोसायटी सदस्यों से अनुरोध है कि वह वेबसाईट के होम पेज पर सर्च ईजन में जाकर सोसायटी के द्वारा जारी किया गया सदस्यता आई.डी. न॰ और पदाधिकारी आई.डी. न॰ डालकर अपनी सदस्यता और पदाधिकारीता की जाँच करें और आपके ब्यौरे को जाँचे ताकि की गई त्रुटीयों को ठीक किया जा सके और जो सदस्य और पदाधिकारी अपना ब्यौरा फोटो सहित वेबसाईट मे दर्शाना चाहते है। वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा र्निधारित शुल्क अति शीघ्र राष्ट्रीय वित्त सचिव को पहुचाए, अपनी शाखा कार्यकारिणी के क्रियाकलापों को वेबसाईट पर दर्शाना चाहते है तो मोबाईल न॰ 8802861013 पर सम्पर्क करें।
निर्णयानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी