सोसायटी की शाखा कार्यकारणी का कार्यकारणी गठित करने की विधिः-
1. सोसायटी की शाखाओं की कार्यकारिणी का गठन करने के लिए सोसायटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष खंण्ड शाखाओं, जिला शाखाओं, प्रदेश शाखाओं के अध्यक्षों को स्वयं मनोनीत करेगा और शाखा अध्यक्ष कुल सदस्यों के दो तिहाही बहुमत से राष्ट्रीय अध्यक्ष की लिखित या मौखिक अनुमति लेकर अपनी कार्यकारिणी का गठन स्वयं कर सकेंगें। जिसकी विज्ञप्ति मुख्यालय की तरफ से सरकार और प्रशासन को भेजी जाएगी और शाखाओं के गठन के बाद विज्ञप्ति करानी अति आवश्कता है।2. विज्ञप्ति का खर्च गठित शाखा कार्यकारिणी को खुद वहन करना होगा।3. शाखाओं की कार्यकारिणी का गठन करने के लिए कम से कम पच्चीस सदस्य होने अति आवश्यक है।